Yah Danturit Muskan tatha Fasal Class 10 Hindi mcq : ‘यह दंतुरित मुस्कान’ तथा ‘फसल’

इस पेज में NCERT कक्षा 10 हिन्‍दी क्षितिज भाग 2 के पाठ 6 यह दंतुरित मुस्कान’ तथा ‘फसल’ Objective प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। Yah Danturit Muskan Tatha Fasal class 10 mcq in hindi, Yah Danturit Muskan Tatha Fasal objective Questions, Yah Danturit Muskan Tatha Fasal class 10, Yah Danturit Muskan Tatha Fasal class 10th objective, Yah Danturit Muskan Tatha Fasal objective question, Yah Danturit Muskan Tatha Fasal class 10 objective questions, Yah Danturit Muskan Tatha Fasal class 10 mcq questions, class 10 kshitij Yah Danturit Muskan Tatha Fasal mcq

Yah Danturit Muskan Tatha Fasal mcq

6. ‘यह दंतुरित मुस्कान’ तथा ‘फसल’
नागार्जुन

प्रश्‍न 1. नागार्जुन का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1962
(b) 1911 
(c) 1811 
(d) 1961

उत्तर—(b) 1911  

प्रश्‍न 2. नागार्जुन के प्रारंभिक शिक्षा किस पाठसाला में हुई?

(a) हिन्‍दी
(b) अंग्रेजी
(c) संस्‍कृत
(d) भोजपुरी 

उत्तर—(c) संस्‍कृत 

प्रश्‍न 3. नागार्जुन 1936 में श्रीलंका गए, और वहाँ किस धर्म में दीक्षित हुए?

(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) पंडित
(d) आर्यसामाज 

उत्तर—(a) बौद्ध धर्म 

प्रश्‍न 4. नागार्जुन कितने वर्षों के प्रवास के बाद वे स्‍वदेश लौट गएँ। 

(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो 

उत्तर—(d) दो 

प्रश्‍न 5. नागार्जुन का देहांत कब हुआ?

(a) 1962
(b) 1998
(c) 1898
(d) 1997

उत्तर—(b) 1998 

प्रश्‍न 6. ‘युगधारा’ किनका प्रमुख काव्‍य कृतियाँ है।  

(a) सूरदास
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) देवदत्त
(d) नागार्जुन

उत्तर—(d) नागार्जुन

प्रश्‍न 7. किनका मुल नाम वैद्यनाथ था?

(a) सूरदास
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) देवदत्त
(d) तुलसीदास 

उत्तर—नागार्जुन

प्रश्‍न 8. नागार्जुन रचनावली किनते खंडों में प्रकाशित है। 

(a) पाँच
(b) छ:
(c) सात
(d) आठ 

उत्तर—(c) सात 

प्रश्‍न 9. बिहार का राजेंद्र प्रसाद पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया है। 

(a) सूरदास
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) देवदत्त
(d) नागार्जुन

उत्तर—(d) नागार्जुन

प्रश्‍न 10. काव्‍यांश के आधार पर बच्‍चे की मुस्‍कान किसे पिघलाने में समर्थ है?

(a) कठोर व्‍यक्ति के मन को
(b) कठोर पत्‍थर को
(c) पहाड़ को
(d) संपूर्ण वातावरण को  

उत्तर—(a) कठोर व्‍यक्ति के मन को 

प्रश्‍न 11. काव्‍यांश के अनुसार, शिशु का शरीर कैसा है?

(a) सूर्य के समान आभायुक्‍त
(b) धूल से सना हुआ
(c) कमल के फूलों से युक्‍त
(d) आभूषणों से युक्‍त 

उत्तर—(b) धूल से सना हुआ 

प्रश्‍न 12. नागार्जुन के अनुसार, झोपड़ी में कमल खिलने का क्‍या तात्‍पर्य है?

(a) झोपड़ी में कमल के फूलों की सजावट
(b) आर्थिक संपन्‍नता
(c) गरीबी में भी आनंद की अनुभूति
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(c) गरीबी में भी आनंद की अनुभूति 

प्रश्‍न 13. इस काव्‍य में किसकी मुस्‍कान की विशेषता को वर्णन किया गया है?

(a) बाल शिशु
(b) ग्रामीण बालकों
(c) प्रसन्‍नचित बालकों
(d) इनमें से सभी

उत्तर—(a) बाल शिशु 

प्रश्‍न 14. बच्‍चे के स्‍पर्श मात्र से क्‍या परिवर्तन हुआ है।  

(a) मृत व्‍यक्ति में प्राणों का संचार होने लगा
(b) शेफालिका के फूल झरने लगे
(c) बबूल के पत्ते गिरने लगे
(d) कमल के फूल खिलने लगे 

उत्तर—(b) शेफालिका के फूल झरने लगे 

प्रश्‍न 15. नागार्जुन को अपलक कौन निहारा है?

(a) अबोध शिशु
(b) माँ
(c) पत्‍नी
(d) अनजान व्‍यक्ति 

उत्तर—(a) अबोध शिशु 

प्रश्‍न 16. अगर बच्‍चे की माँ माध्‍यम न बनती तो कवि क्‍या नहीं देख पाता?

(a) नए-नए दाँत निकलने वाले शिशु की मुस्‍कान  

(b) बच्‍चे की खिलखिलाहट  
(c) बच्‍चा कवि से पूर्णत: अपरिचित था 
(d) धूल से सने हुए शिशु 

उत्तर— (a) नए-नए दाँत निकलने वाले शिशु की मुस्‍कान  

प्रश्‍न 17. नन्‍हें बच्‍चे का परिचय नागार्जुन से किसने कराया?

(a) कवि की माँ
(b) वहाँ उपस्थित लोगों ने
(c) शिशु की माँ
(d) स्‍वयं कवि ने 

उत्तर—(c) शिशु की माँ 

प्रश्‍न 18. ‘अनिमेष’ का अर्थ क्‍या होता है?

(a) प्रसन्‍नतापूर्वक देखना 
(b) पलक झपकाकर देखना
(c) विनम्रतापूर्वक देखना
(d) एकटक देखना 

उत्तर—(d) एकटक देखना 

प्रश्‍न 19. बच्‍चे द्वारा नागार्जुन को न पहचानने का अर्थ क्‍या था?

(a) बच्‍चा कवि को पहली बार देख रहा था
(b) कवि प्रथम बार बच्‍चे से भेंट कर रहा था 
(c) बच्‍चा कवि से पूर्णत: अपरिचित था 
(d) सभी कथन सत्‍य हैं 

उत्तर—(d) सभी कथन सत्‍य हैं 

प्रश्‍न 20. फसल के उगने में किसका योगदान रहता है?

(a) अनेक व्‍यक्तियों के शारीरिक परिश्रम
(b) खेतों की मिट्टी के गुणधर्म
(c) नदियों के जल
(d) इनमें से सभी 

उत्तर—(d) इनमें से सभी 

Yah Danturit Muskan tatha Fasal Class 10 Hindi mcq

प्रश्‍न 21. ‘फसल’ कविता में नागार्जुन ने किस विषय में बताया है? 

(a) प्रकृति और मानव के परस्‍पर सहयोग के विषय में
(b) फसल उत्‍पादन में आवश्‍यक कारक तत्त्वों के विषय में
(c) किसानों के परिश्रम के विषय में
(d) फसल उत्‍पादन में मिट्टी की गुणवत्ता के सहयोग के विषय में 

उत्तर—(b) फसल उत्‍पादन में आवश्‍यक कारक तत्त्वों के विषय में 

प्रश्‍न 22. ‘एक के नहीं, दो के नहीं’ पंक्ति की आवृत्ति क्‍यों की गई है?

(a) आलंकारिता के लिए
(b) आवृत्ति भाव उत्‍पन्‍न करने के लिए
(c) सामूहिकता के लिए
(d) गणना करने के लिए 

उत्तर—(c) सामूहिकता के लिए 

प्रश्‍न 23. किसके जादू के कारण फसल की पैदावार होती है?

(a) नदियों के पानी द्वारा
(b) चाँद की किरणों द्वारा
(c) काली-संदली मिट्टी के मिश्रण द्वारा
(d) रासायनिक खाद द्वारा 

उत्तर—(a) नदियों के पानी द्वारा 

प्रश्‍न 24. ‘छोड़कर तालाब मेरी झोपड़ी में खिल रहे जलजात’ पंक्ति में ‘कमल’ शब्‍द का प्रयोग किसके लिए किया गया है? 

(a) माँ
(b) बच्‍चे
(c) फूलों
(d) सजावट 

उत्तर—(b) बच्‍चे 

प्रश्‍न 25. नागार्जुन बच्चा को कैसे देखते हैं। 

(a) तिरछी नजर से
(b) रोकर से
(c) हँस-हँस के
(d) डर-डर के 

उत्तर—(a) तिरछी नजर से 

प्रश्‍न 26. नागार्जुन ने फसल को किसके स्‍पर्श की महिमा बताया है?

(a) पानी
(b) सूरज
(c) हाथ
(d) मिट्टी 

उत्तर—(c) हाथ 

प्रश्‍न 27. ‘फसल’ कविता में कवि ने पाठकों को किस विषय से अवगत कराया है?

(a) शारीरिक परिश्रम से 
(b) फसल निर्माण से
(c) प्राकृति उत्‍पादानों से
(d) वायु शुद्धता से 

उत्तर—(b) फसल निर्माण से 

प्रश्‍न 28. इनमें से कौन फसल को उपजाने के लिए आवश्‍यक कारक तत्त्‍व नहीं है?

(a) ओला वृष्टि
(b) नदियों का पानी
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) कृषकों का श्रम 

उत्तर—(a) ओला वृष्टि 

प्रश्‍न 29. कठिन पाषाण के पिघलने से क्‍या अभिप्राय है?

(a) सभी का मन प्रफुल्लित होना
(b) कठोर पत्‍थर को तोड़ना
(c) तेज धूप से पत्‍थर का पिघलना
(d) कठोर हृदय वाले व्‍यक्ति का विनम्र बनना 

उत्तर—(d) कठोर हृदय वाले व्‍यक्ति का विनम्र बनना

Yah Danturit Muskan Tatha Fasal mcq

NCERT Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 पद्य खण्ड (काव्‍य खंड)

Class 10 Hindi Poetry MCQ
1   पद (सुरदास)
2   राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद (तुलसीदास)
3   सवैया और कवित्त (देव)
4   आत्मकथ्य (जयशंकर प्रसाद)
5   उत्साह और अट नहीं रही (सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’)
6   यह दंतुरहित मुस्कान और फसल (नागार्जुन)
7   छाया मत छूना (गिरिजाकुमार माथुर)
8   कन्यादान (ॠतुराज)
9   संगतकार (मंगलेश डबराल)

Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 गद्य खण्ड

Class 10 Hindi Prose MCQ
10   नेताजी का चश्मा (स्‍वयं प्रकाश)
11   बालगोबिन भगत (रामवृक्ष बेनीपुरी)
12   लखनवी अंदाज़ (यशपाल)
13   मानवीय करुणा की दिव्या चमक (सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना)
14   एक कहानी यह भी (मन्‍नू भंडारी)
15   स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन (महावीर प्रसाद द्विवेदी)
16   नौबतखाने में इबादत (यतींद्र मिश्र)
17   संस्कृति (भदंत आनंद कौसल्‍यायन)
18  NCERT Books Download

Leave a Comment