Bal Govind Bhagat class 10 mcq : बालगोबिन्द भगत

इस पेज में NCERT कक्षा 10 हिन्‍दी क्षितिज भाग 2 के पाठ 11 बालगोबिन्द भगत Objective प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। Bal Govind Bhagat Class 10 mcq, Bal Govind Bhagat mcq in hindi, Bal Govind Bhagat objective Questions, Bal Govind Bhagat class 10 mcq, Bal Govind Bhagat objective, Bal Govind Bhagat objective question, Bal Govind Bhagat class 10 objective questions, Bal Govind Bhagat class 10 mcq questions, class 10 kshitij Bal Govind Bhagat Class 10 mcq objective.

Bal Govind Bhagat class 10 mcq

11. बालगोबिन्द भगत
रामवृक्ष बेनीपुरी

प्रश्‍न 1. रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्‍म बिहार के जिले में हुआ था?

(a) मोतिहारी
(b) मुजफ़्फरपुर
(c) बलिया
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(b) मुजफ़्फरपुर 

प्रश्‍न 2. रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1899  

(b) 1938
(c) 1999 

(d) 1949 

उत्तर—(a) 1899  

प्रश्‍न 3. रामवृक्ष बेनीपुरी राट्रीय स्‍वाधीनता आंदोलन से कब जुड़े। 

(a) 1820  

(b) 1938
(c) 1920  

(d) 1940  

उत्तर—(c) 1920  

प्रश्‍न 4. ‘तरूण भारत’ पत्रिकाओं का संपादन किया?

(a) ऋतुराज
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) मंगलेश डबराल
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर—(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

प्रश्‍न 5. रामवृक्ष बेनीपुरी देहावसान कब हुआ था?

(a) 1820  

(b) 1968 
(c) 1958   

(d) 1940  

उत्तर—(b) 1968  

प्रश्‍न 6. कितने वर्ष की अवस्‍था में बेनीपुरी जी की रचनाएँ पत्र-पत्रिकाओं  में छपने लगीं। 

(a) 14
(b) 16
(c) 15
(d) 12 

उत्तर—(c) 15 

प्रश्‍न 7. बेनीपुरी रचनावली के कितने खंडों में उनका पूरा साहित्‍य प्रकाशित है। 

(a) सात
(b) नौ
(c) आठ
(d) दस 

उत्तर—(c) आठ 

प्रश्‍न 8. ‘चिता के फूल’ बेनीपुरी का क्‍या है?

(a) कहानी 
(b) उपन्‍यास
(c) नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(a) कहानी  

प्रश्‍न 9. ‘पैरों में पंख बाँधकर’ किसका यात्रा-वृत्तांत है। 

(a) ऋतुराज
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) रामवृक्ष बेनीपुरी

(d) स्‍वयं प्रकाश 

उत्तर—(c) रामवृक्ष बेनीपुरी

प्रश्‍न 10. आधुनिक युग के निबंधकार कौन हैं।  

(a) ऋतुराज
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) मंगलेश डबराल
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर—(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

प्रश्‍न 11. गद्यांश के आधार पर बताइए कि भगत के खेत में जो कुछ पैदा होता है, वे उसे भेंट स्‍वरूप कहाँ दे आते थे। 

(a) गरीबों में
(b) साहूकारों में
(c) कबीरपंथी मठ में
(d) ये सभी 

उत्तर—(c) कबीरपंथी मठ में 

प्रश्‍न 12. इस गद्यांश के आधार बताइए कि बालगोबिन भगत कौन थे?

(a) भिक्षु
(b) साधु
(c) कबीर
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(b) साधु 

प्रश्‍न 13. बालगोबिन भगत किसे ‘साहब’ मानते थे?

(a) मठ को
(b) साधु को
(c) कबरी को
(d) इनमें से सभी 

उत्तर—(c) कबरी को 

प्रश्‍न 14. भगत अपने संगती का प्रभाव बढ़ाने के लिए क्‍या करते थे?

(a) स्‍वर को ऊँचा-नीचा करते थे
(b) स्‍वर को ऊँचा करते थे
(c) स्‍वर को नीचा करते थे
(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं 

उत्तर—(a) स्‍वर को ऊँचा-नीचा करते थे 

प्रश्‍न 15. प्रस्‍तुत गद्यांश के आधार पर बताइए कि भगत के संगीत के जादू का प्रभाव किस-किस पर पड़ता है?

(a) आस-पास खेलते बच्‍चों पर
(b) मेड़ पर खड़ी औरतों पर
(c) किसानों पर
(d) उपरोक्‍त सभी 

उत्तर—(d) उपरोक्‍त सभी 

प्रश्‍न 16. गद्यांश के आधार पर बताइए कि बागोबिन भगत कौन थे?

(a) साधु 
(b) कबीर
(c) भिक्षु
(d) संत 

उत्तर—(a) साधु  

प्रश्‍न 17. गद्यांश के आधार पर बताइए कि भगत के संगीत के जादू का प्रभाव किस-किस पर पड़ता है?

(a) मेड़ पर खड़ी औरतों पर
(b) आस-पास खेलते बच्चों पर
(c) किसानों पर
(d) उपरोक्‍त सभी पर 

उत्तर—(d) उपरोक्‍त सभी पर 

प्रश्‍न 18. बालगोबिन भगत के संगीत को क्‍या कहा गया है?

(a) जादू
(b) संगीत
(c) रहस्‍य
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(a) जादू 

प्रश्‍न 19. ‘मैं जाड़े से कँपकँपा रहा था’ में ‘मैं’ शब्‍द किसके लिए प्रयुक्‍त हुआ है। 

(a) बालगोबिलन के लिए
(b) पतोहू के लिए
(c) लेखक के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(c) लेखक के लिए 

प्रश्‍न 20. भगत के बेटे के मृत शरीर को मुखाग्नि किसने दी?

(a) पुजारी ने
(b) बहू ने 

(c) लेखक ने
(d) भगत ने 

उत्तर—(b) बहू ने 

प्रश्‍न 21. इस गद्यांश के आधार पर बताइए कि बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कब आरंभ हो जाती थीं?

(a) चैत्र महीने में
(b) कार्तिक में
(c) फागुन में
(d) इनमें से सभी में 

उत्तर—(b) कार्तिक में 

प्रश्‍न 22. आषाढ़ मास के महीने में बालगोबिन भगत क्‍या कार्य करते थे?

(a) प्रभातियाँ गाते
(b) गंगा स्‍नान के लिए जाते
(c) खँजड़ी बजाते 

(d) धान की रोपाई करते 

उत्तर—(d) धान की रोपाई करते 

प्रश्‍न 23. भगत ने पतोहू से बेटे के मृत शरीर को मुखाग्नि क्‍यों दिलवाएँ। 

(a) सामाजिक रूढ़ि‍यों को तोड़ना चा‍हते थे।
(b) अपने पुत्र से प्‍यार नहीं करते थे 
(c) बीमार थे
(d) बहुत दु:खी थे 

उत्तर—(a) सामाजिक रूढ़ि‍यों को तोड़ना चा‍हते थे। 

प्रश्‍न 24. मृत्‍यु की पूर्व संध्‍या पर लेखक को बालगोबिन के गीत का स्वर कैसा लगा?

(a) दमदार
(b) बिखरा हुआ
(c) कर्कश
(d) अपेक्षाकृत अधिक मधुर 

उत्तर—(b) बिखरा हुआ 

प्रश्‍न 25. बेटे के श्राद्ध अवधि पूरी होने पर बालगोबिन भगत किसे बुलाया?

(a) बेटे की आत्‍मा को
(b) पतोहू के भाई को
(c) पतोहू को
(d) पत्‍नी को 

उत्तर—(b) पतोहू के भाई को

NCERT Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 पद्य खण्ड (काव्‍य खंड)

Class 10 Hindi Poetry MCQ
1   पद (सुरदास)
2   राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद (तुलसीदास)
3   सवैया और कवित्त (देव)
4   आत्मकथ्य (जयशंकर प्रसाद)
5   उत्साह और अट नहीं रही (सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’)
6   यह दंतुरहित मुस्कान और फसल (नागार्जुन)
7   छाया मत छूना (गिरिजाकुमार माथुर)
8   कन्यादान (ॠतुराज)
9   संगतकार (मंगलेश डबराल)

Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 गद्य खण्ड

Class 10 Hindi Prose MCQ
10   नेताजी का चश्मा (स्‍वयं प्रकाश)
11   बालगोबिन भगत (रामवृक्ष बेनीपुरी)
12   लखनवी अंदाज़ (यशपाल)
13   मानवीय करुणा की दिव्या चमक (सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना)
14   एक कहानी यह भी (मन्‍नू भंडारी)
15   स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन (महावीर प्रसाद द्विवेदी)
16   नौबतखाने में इबादत (यतींद्र मिश्र)
17   संस्कृति (भदंत आनंद कौसल्‍यायन)
18  NCERT Books Download

Leave a Comment