Manviya Karuna Ki Divya Chamak mcq : मानवीय करूणा की दिव्य चमक 

इस पेज में NCERT कक्षा 10 हिन्‍दी क्षितिज भाग 2 के पाठ 13 नेताजी का चश्मा Objective प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। Manviya Karuna Ki Divya Chamak Class 10 mcq, Manviya Karuna Ki Divya Chamak Class 10th mcq, Manviya Karuna Ki Divya Chamak mcq in hindi, Manviya Karuna Ki Divya Chamak objective Questions, Manviya Karuna Ki Divya Chamak class 10 mcq, Manviya Karuna Ki Divya Chamak objective, Manviya Karuna Ki Divya Chamak objective question, Manviya Karuna Ki Divya Chamak class 10 objective questions, Manviya Karuna Ki Divya Chamak class 10 mcq questions, kshitij Manviya Karuna Ki Divya Chamak Class 10 mcq objective, Manviya Karuna Ki Divya Chamak mcq

Manviya Karuna Ki Divya Chamak mcq

13. मानवीय करूणा की दिव्य चमक 
सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना

प्रश्‍न 1. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1827   

(b) 1927 
(c) 1976  

(d) 1925  

उत्तर—(b) 1927  

प्रश्‍न 2. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना जन्‍म कहाँ किस जिले में हुआ था? 

(a) मध्‍य प्रदेश
(b) आरा
(c) बलिया
(d) उत्तर प्रदेश 

उत्तर—(d) उत्तर प्रदेश 

प्रश्‍न 3. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना की उच्‍च शिक्षा कहाँ पर हुई थी। 

(a) गुजरात
(b) पटना
(c) इलाहाबाद
(d) पंजाब 

उत्तर—(c) इलाहाबाद 

प्रश्‍न 4. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना का निधन कब हुआ था?

(a) 1827   

(b) 1973  
(c) 1976  

(d) 1983 

उत्तर—(d) 1983 

प्रश्‍न 5. ‘खूँटियों पर टँगे लोग’ किनका कविता संग्रह है।  

(a) सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना 

(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) यशपाल 

(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर—(a) सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना 

प्रश्‍न 6. ‘बतूता का जूता’ सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना का क्‍या है। 

(a) कहानी संग्रह
(b) कविता संग्रेह
(c) बाल साहित्‍य
(d) उपन्यास 

उत्तर—(c) बाल साहित्‍य 

प्रश्‍न 7. ‘खूँटियों पर टँगे लोग’ कविता संग्रह के लिए किनको अकादेमी पुरस्‍कार मिला है। 

(a) यशपाल 

(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना 

(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर— (c) सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना 

प्रश्‍न 8. ‘पागल कुत्तों का मसीहा’ किनका उपन्‍यास है। 

(a) ऋतुराज
(b) सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना
(c) यशपाल 

(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर—(b) सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना

प्रश्‍न 9. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना के पिता का नाम क्‍या था?

(a) उपेन्‍द्र वर्मा
(b) भूपेन्‍द्र वर्मा
(c) धीरेंद्र वर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(c) धीरेंद्र वर्मा 

प्रश्‍न 10. धीरेंद्र वर्मा का निधन कब हुआ?

(a) 1828  

(b) 1982  
(c) 1972   

(d) 1925  

उत्तर—(b) 1982   

प्रश्‍न 11. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना के पिता किस रोग से पि‍ड़ि‍त थे। 

(a) बुखार से
(b) दर्द से
(c) दोनों रोग से
(d) जहरबाद से 

उत्तर—(d) जहरबाद से 

प्रश्‍न 12. प्रस्‍तुत गद्यांश पिता की किस विशेषता को दर्शाता है?

(a) अहंकारी स्‍वभाव को
(b) परोपकारी स्‍वभाव को
(c) भावुक स्‍वभाव को
(d) उपरोक्‍त में से सभी 

उत्तर—(b) परोपकारी स्‍वभाव को 

प्रश्‍न 13. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना किनको कहा कि जहरबाद से नहीं मारना चाहिए। 

(a) अपने पि‍ता को
(b) अपने भाई को
(c) अपने दादा को
(d) अपने माँ को 

उत्तर—(a) अपने पि‍ता को 

प्रश्‍न 14. धीरेंद्र वर्मा ने किस वर्ष में ‘रामकथा : उत्‍पत्ति और विकास’ शोधप्रबंध पूरा किया था?

(a) 1850  

(b) 1950  
(c) 1972   

(d) 1920  

उत्तर—(b) 1950   

प्रश्‍न 15. लेखक ने ऐसा क्‍यों कहा है कि फादर को जहरबाद से नहीं मारना चाहिए था?

(a) क्‍योंकि वे पादरी थे
(b) उनका गोरा रंग था
(c) क्‍योंकि मधुर व्‍यवहार वाले महापुरूष के लिए यह रोग विधान अनुचित था
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(c) क्‍योंकि मधुर व्‍यवहार वाले महापुरूष के लिए यह रोग विधान अनुचित था 

प्रश्‍न 16. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना को पिता के कौन-सा कार्य याद आता है। 

(a) बच्‍चे के मुँह में पहली बार अन्‍न डालना
(b) लेखक को पहली बार डाटना
(c) पहली बार पढ़ाना
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(a) बच्‍चे के मुँह में पहली बार अन्‍न डालना 

प्रश्‍न 17. फादर उत्‍सवों व संस्‍कारों में लेखक को किस भूमिका में नजर आते थे?

(a) गुरू की
(b) दादा की
(c) बड़े भाई व पुरोहित की
(d) छोटे भाई की 

उत्तर—(c) बड़े भाई व पुरोहित की 

प्रश्‍न 18. ‘कर्म’ के संकल्‍प से भरना’ पंक्ति लेखक ने किस महापुरूष के संबंध में लिखी है?

(a) पुरोहितों के
(b) फादर बुल्‍के के
(c) परिमल के
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(b) फादर बुल्‍के के 

प्रश्‍न 19. गद्यांश के आधार पर बताइए कि हिन्‍दी वालों के द्वारा ही हिन्‍दी की उपेक्षा करने पर फादर को कैसा लगता था?

(a) चिंता होती थी
(b) खुशी होती थी
(c) तकलीफ होती थी
(d) इनमें से सभी 

उत्तर—(c) तकलीफ होती थी 

प्रश्‍न 20. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना किनको दिव्‍यात्‍मा मानता था?

(a) अपने पि‍ता को
(b) अपने भाई को
(c) अपने दादा को
(d) अपने माँ को 

उत्तर—(a) अपने पि‍ता को 

प्रश्‍न 21. फादर बुल्‍के की सबसे बड़ी चिंता क्‍या थी?

(a) हिन्‍दी की अपेक्षा अंग्रेजी में व्‍यवहार करने की
(b) अंग्रेजी को विश्‍वभाषा के रूप में देखने की
(c) स्‍थानीय बोली को राजभाषा बनाने की
(d) हिन्‍दी को राट्रभाषा के रूप में देखने की  

उत्तर—(b) अंग्रेजी को विश्‍वभाषा के रूप में देखने की 

प्रश्‍न 22. लेखक के लिए पिता को याद किस प्रकार के संगीत को सुनने के समान है?

(a) प्रेरणावर्धक 
(b) मधुर
(c) उत्‍साहपूर्वक
(d) शांत 

उत्तर—(d) शांत 

प्रश्‍न 23. ‘परिमल’ क्‍या है? 

(a) मित्र का नाम
(b) सदन का नाम
(c) साहित्यिक संस्‍था का नाम
(d) विद्यालय का नाम 

उत्तर—(c) साहित्यिक संस्‍था का नाम 

प्रश्‍न 24. इस गद्यांश के आधार पर बताइए कि पिता की अंतिम क्रिया कहाँ की गई?

(a) कश्‍मीरी गेट के निकलसन कब्रगाह में
(b) दिल्‍ली में
(c) कोलकत्ता में
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(a) कश्‍मीरी गेट के निकलसन कब्रगाह में 

प्रश्‍न 25. सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना के पिता का अंतिम संस्‍कार किस विधि से किया गया?

(a) मुस्लिम विधि से
(b) मसीही विधि‍ से
(c) हिन्‍दू विधि से
(d) पारसी विधि से 

उत्तर—(b) मसीही विधि‍ से

Manviya Karuna Ki Divya Chamak mcq

NCERT Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 पद्य खण्ड (काव्‍य खंड)

Class 10 Hindi Poetry MCQ
1   पद (सुरदास)
2   राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद (तुलसीदास)
3   सवैया और कवित्त (देव)
4   आत्मकथ्य (जयशंकर प्रसाद)
5   उत्साह और अट नहीं रही (सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’)
6   यह दंतुरहित मुस्कान और फसल (नागार्जुन)
7   छाया मत छूना (गिरिजाकुमार माथुर)
8   कन्यादान (ॠतुराज)
9   संगतकार (मंगलेश डबराल)

Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 गद्य खण्ड

Class 10 Hindi Prose MCQ
10   नेताजी का चश्मा (स्‍वयं प्रकाश)
11   बालगोबिन भगत (रामवृक्ष बेनीपुरी)
12   लखनवी अंदाज़ (यशपाल)
13   मानवीय करुणा की दिव्या चमक (सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना)
14   एक कहानी यह भी (मन्‍नू भंडारी)
15   स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन (महावीर प्रसाद द्विवेदी)
16   नौबतखाने में इबादत (यतींद्र मिश्र)
17   संस्कृति (भदंत आनंद कौसल्‍यायन)
18  NCERT Books Download

Leave a Comment