Chpater 7 Chaya Mat Chuna mcq : छाया मत छूना

इस पेज में NCERT कक्षा 10 हिन्‍दी क्षितिज भाग 2 के पाठ 7 छाया मत छूना Objective प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। Chaya Mat Chuna mcq in hindi, Chaya Mat Chuna objective Questions, Chaya Mat Chuna mcq, Chaya Mat Chuna objective, Chaya Mat Chuna objective question, Chaya Mat Chuna class 10 objective questions, Chaya Mat Chuna class 10 mcq questions, class 10 kshitij Chpater 7 Chaya Mat Chuna mcq

Chaya Mat Chuna Class 10 mcq

7. छाया मत छूना
गिरिजाकुमार माथुर

प्रश्‍न 1. गिरिजाकुमार माथुर का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1917
(b) 1998
(c) 1871 
(d) 1918

उत्तर—(d) 1918

प्रश्‍न 2. गिरिजाकुमार माथूर का जन्‍म कहँ हुआ था? 

(a) गुना, मध्‍यप्रदेश
(b) इटवा, उत्तर प्रदेश
(c) चाँदनी चौक, दिल्‍ली
(d) बल्‍लीया, उत्तर प्रदेश
उत्तर—(a) गुना, मध्‍यप्रदेश
प्रश्‍न 3. गिरिजाकुमार माथुर का निधन कब हुआ था?

(a) 1962
(b) 1990
(c) 1894
(d) 1994 

उत्तर—(d) 1994 

प्रश्‍न 4. ‘शिलापंख चमकीले’ किनका प्रमुख रचनाए हैं। 

(a) सूरदास
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) गिरिजाकुमार माथुर
(d) तुलसीदास 

उत्तर—(c) गिरिजाकुमार माथुर 

प्रश्‍न 5. ‘जन्‍म कैद’ गिरिजाकुमार माथुर का क्‍या है। 

(a) नाटक
(b) कहानी
(c) उपन्‍यास
(d) अलोचना 

उत्तर—(a) नाटक 

प्रश्‍न 6. गिरिजाकुमार माथुर किस विषय से एम. ए. किया। 

(a) संस्‍कृत
(b) अंग्रेजी
(c) मनोविज्ञान
(d) हिन्‍दी 

उत्तर—(b) अंग्रेजी 

प्रश्‍न 7. सीमाएँ और संभावनाएँ किनका आलोचना है। 

(a) सूरदास
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) गिरिजाकुमार माथुर 
(d) नागार्जुन

उत्तर—(c) गिरिजाकुमार माथुर  

प्रश्‍न 8. रोमानी मिज़ाज के कवि किसे माना जाता है। 

(a) सूरदास
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) देवदत्त
(d) गिरिजाकुमार माथुर 

उत्तर—(d) गिरिजाकुमार माथुर 

प्रश्‍न 9. गिरिजाकुमार माथुर का प्रारंभिक शिक्षा कहाँ पर हुई?

(a) गुना, मध्‍यप्रदेश
(b) इटवा, उत्तर प्रदेश
(c) झाँसी, उत्तर प्रदेश
(d) बल्‍लीया, उत्तर प्रदेश
उत्तर—(c) झाँसी, उत्तर प्रदेश 

प्रश्‍न 10. ‘जीवन में हैं सुरंग सुधियाँ’ इस काव्‍यांश कवि का क्‍या अभिप्राय है। 

(a) जीवन की मधुर स्‍मृतियों से
(b) जीवन की भूख से
(c) जीवन की चिंतन से
(d) इनमें से सभी 

उत्तर—(a) जीवन की मधुर स्‍मृतियों से 

प्रश्‍न 11. ‘छाया मत छूना में’ जीवन में आशावादी दृष्टिकोण अपनाने की सीख कौन देता है। 

(a) लोकप्रियता
(b) कवि गिरिजाकुमार माथुर
(c) मान-प्रतिष्‍ठा
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(b) कवि गिरिजाकुमार माथुर 

प्रश्‍न 12. इस काव्‍यांश के आधार ‘दूना’ शब्‍द की विशेषता क्‍या बताता है।  

(a) दु:ख
(b) सुख
(c) भूख
(d) प्‍यास 

उत्तर—(a) दु:ख 

प्रश्‍न 13. यामिनी बीत जाने का क्‍या अर्थ है?

(a) आशा के क्षणों के बीत जाने का 
(b) निराशा के क्षणों के बीत जाने का
(c) रात के बीत जाने का
(d) सुखद क्षणों के बीत जाने का 

उत्तर—(d) सुखद क्षणों के बीत जाने का 

प्रश्‍न 14. गिरिजाकुमार के काव्‍यांश में ‘छाया’ शब्‍द का प्रयोग किस संदर्भ में किया गया है?

(a) संशय
(b) अतीत की स्‍मृतियाँ
(c) दुविधा
(d) मानवीय प्रतिबिंब 

उत्तर—(b) अतीत की स्‍मृतियाँ 

प्रश्‍न 15. गिरिजाकुमार छाया को छूने से क्‍यों मना करता है?

(a) इससे दु:ख औरअधिक बढ़ता
(b) यह डरावनी होती है
(c) इससे समय की बर्बादी होती है
(d) यह मानवीय मन को भ्रमित करती है 

उत्तर—(a) इससे दु:ख औरअधिक बढ़ता 

प्रश्‍न 16. इस काव्‍यांश में ‘चंद्रिका’ और ‘कृष्‍णा‘ किसका प्रतीकार्थ हैं?

(a) चाँद-रात
(b) आगमन-आवागमन
(c) सुख-दु:ख
(d) सांसारिक मोह से मुक्ति 

उत्तर—(c) सुख-दु:ख 

प्रश्‍न 17. गिरिजाकुमार माथुर ने प्रभुता की कामना को क्‍या मना है?

(a) चंद्रिका
(b) मृगतृष्‍णा
(c) जीवन की सच्‍चाई
(d) कटु यथार्थ 

उत्तर—(d) कटु यथार्थ 

प्रश्‍न 18. इस पाठ में ‘दुविधा हत साहस’ का क्‍या अभिप्राय है?

(a) साहस का दुविधा से ग्रस्‍त होना
(b) जीवन का साहसहीन होना
(c) दुविधा में रहकर जोखिम भरे कार्य करना
(d) मन का दुविधा से ग्रस्‍त होना 

उत्तर—(a) साहस का दुविधा से ग्रस्‍त होना 

प्रश्‍न 19. उचित अवसर पर न मिलने वाली उप‍लब्धि अथवा खुशी कैसी प्र‍तीत होती है?

(a) सुखद
(b) व्‍यर्थ
(c) चिंतनमय
(d) संतोषजनक 

उत्तर—(b) व्‍यर्थ 

प्रश्‍न 20. कवि के अनुसार, मनुष्‍य अतीत में खोए रहने के कारण कैसे रहता था। 

(a) सुखी
(b) उदास
(c) दु:ख
(d) भ्रमित 

उत्तर—(c) दु:ख 

प्रश्‍न 21. ‘हर चंद्रिका में छिपी एक रात कृष्‍ण है’ पंक्ति में ‘चंद्रिका’ का प्रतीकार्थ क्‍या है?

(a) चाँद का प्रकाश
(b) जीवन के दु:खद क्षण
(c) चाँदनी रात
(d) जीवन के सुखद क्षण 

उत्तर—(d) जीवन के सुखद क्षण 

प्रश्‍न 22. कवि के जीवन की ‘सुरंग-संधियाँ’ क्‍या हैं?

(a) सच्‍चाई का कटु अनुभव
(b) बीती सुखद स्‍मृतियाँ
(c) प्रिया के पुष्‍प गुच्‍छ
(d) प्रिया मिलन की सुनहरी यादें 

उत्तर—(d) प्रिया मिलन की सुनहरी यादें 

प्रश्‍न 23. चाँदनी रात को देखकर गिरिजाकुमार को किसकी याद आती है?

(a) प्रेयसी से बिछड़ते पलों की
(b) प्राकृतिक सौंदर्य की
(c) प्रेयसी के बालों में लगे फूलों की खुशबू की
(d) दु:ख झणों की 

उत्तर—(c) प्रेयसी के बालों में लगे फूलों की खुशबू की 

प्रश्‍न 24. ‘कुंतल के फूलों की याद बनी चाँदनी’ में ‘कुंतल’ शब्‍द से क्‍या अभिप्राय है?

(a) बगीचा 
(b) लम्‍बे बाल
(c) रंग-बिरंगे वस्‍त्र
(d) कमल के फूल 

उत्तर—(b) लम्‍बे बाल 

प्रश्‍न 25. कवि ने मृगतृष्‍णा किसे कहा है?

(a) प्रभुता को
(b) यथार्थ को
(c) प्रेयसी को
(d) मानवीय छाया को 

उत्तर—(a) प्रभुता को

NCERT Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 पद्य खण्ड (काव्‍य खंड)

Class 10 Hindi Poetry MCQ
1   पद (सुरदास)
2   राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद (तुलसीदास)
3   सवैया और कवित्त (देव)
4   आत्मकथ्य (जयशंकर प्रसाद)
5   उत्साह और अट नहीं रही (सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’)
6   यह दंतुरहित मुस्कान और फसल (नागार्जुन)
7   छाया मत छूना (गिरिजाकुमार माथुर)
8   कन्यादान (ॠतुराज)
9   संगतकार (मंगलेश डबराल)

Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 गद्य खण्ड

Class 10 Hindi Prose MCQ
10   नेताजी का चश्मा (स्‍वयं प्रकाश)
11   बालगोबिन भगत (रामवृक्ष बेनीपुरी)
12   लखनवी अंदाज़ (यशपाल)
13   मानवीय करुणा की दिव्या चमक (सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना)
14   एक कहानी यह भी (मन्‍नू भंडारी)
15   स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन (महावीर प्रसाद द्विवेदी)
16   नौबतखाने में इबादत (यतींद्र मिश्र)
17   संस्कृति (भदंत आनंद कौसल्‍यायन)
18  NCERT Books Download

Leave a Comment