Lakhnavi Andaaz Class 10th mcq : लखनवी अंदाज

इस पेज में NCERT कक्षा 10 हिन्‍दी क्षितिज भाग 2 के पाठ 12 लखनवी अंदाज Objective प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। Lakhnavi Andaaz Class 10 mcq, Lakhnavi Andaaz Class 10th mcq, Lakhnavi Andaaz mcq in hindi, Lakhnavi Andaaz objective Questions, Lakhnavi Andaaz class 10 mcq, Lakhnavi Andaaz objective, Lakhnavi Andaaz objective question, Lakhnavi Andaaz class 10 objective questions, Lakhnavi Andaaz class 10 mcq questions, class 10 kshitij Lakhnavi Andaaz Class 10 mcq objective.

Lakhnavi Andaaz Class 10th mcq

12. लखनवी अंदाज (यशपाल)

प्रश्‍न 1. यशपाल का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1803   

(b) 1930
(c) 1920  

(d) 1903 

उत्तर—(d) 1903 

प्रश्‍न 2. यशपाल का जन्‍म कहाँ हुआ था?

(a) फीरोज़पुर, पंजाब
(b) झाँसी, उत्तर प्रदेश
(c) गुना, मध्‍यप्रदेश
(d) अमृतसर, पंजाब 

उत्तर—(a) फीरोज़पुर, पंजाब 

प्रश्‍न 3. यशपाल का प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुआ?

(a) फतेहपुर सीकड़ी
(b) बलिया
(c) छापरा
(d) पटना 

उत्तर—(a) फतेहपुर सीकड़ी 

प्रश्‍न 4. यशपाल का मृत्‍यु कब हुआ?

(a) 1876  

(b) 1960
(c) 1976  

(d) 1903 

उत्तर—(c) 1976  

प्रश्‍न 5. स्‍वाधीनता संग्राम की क्रांतिकारी धारा से जुड़ाव के कारण कौन जेल भी जा चुके हैं। 

(a) यशपाल 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) मंगलेश डबराल
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर—(a) यशपाल  

प्रश्‍न 6. ‘ज्ञानदान’ किनका कहानी संग्रह है?

(a) ऋतुराज
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) यशपाल 

(d) रामवृक्ष बेनीपुरी

उत्तर—(c) यशपाल 

प्रश्‍न 7. ‘मेरी तेरी उसकी बात’ यशपाल की क्‍या है। 

(a) कहानी
(b) उपन्‍यास
(c) काव्‍य
(d) कविता 

उत्तर—(b) उपन्‍यास 

प्रश्‍न 8. यशपाल के ‘ज्ञानदान’ क्‍या है। 

(a) कहानी
(b) उपन्‍यास
(c) काव्‍य
(d) कविता 

उत्तर—(a) कहानी 

प्रश्‍न 9. लेखक के अचानक डिब्‍बे में आने से सफे़दपोश सज्‍जन की क्‍या दशा हुई?

(a) चिंतातय स्थिति बन गई
(b) खुशी की लहर दौड़ गई
(c) अकांत चिंतन में विघ्‍न का असंतोष
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(c) अकांत चिंतन में विघ्‍न का असंतोष 

प्रश्‍न 10. लेखक के अचानक डिब्‍बे में आ जाने से सज्‍जन की आँखों में क्‍या दिखाई दिया?

(a) भावुकता
(b) असंतोष
(c) क्रोध
(d) प्रसन्‍नता 

उत्तर—(b) असंतोष 

प्रश्‍न 11. लेखक ट्रेन के किस डिब्‍बे में सफर कर रहे थे?

(a) सेकंड क्‍लास
(b) फर्स्ट क्‍लास
(c) थर्ड क्लास
(d) अपर क्‍लास 

उत्तर—(a) सेकंड क्‍लास 

प्रश्‍न 12. डिब्‍बे के बारे में लेखक का क्‍या अनुमान था?

(a) डिब्‍बा भरा हुआ होगा
(b) डिब्‍बा में सीट नहीं मिल पाएगी
(c) डिब्‍बा में मधुर स्‍वभाव वाले मुसाफिरों का साथ मिलेगा
(d) डिब्‍बा निर्जन होगा 

उत्तर—(d) डिब्‍बा निर्जन होगा 

प्रश्‍न 13. किसके सामने ताजे-चिकने खीरे तौलिए पर रखे थे?

(a) लेखक के
(b) नवाब नस्‍ल के सफ़ेदपोश सज्‍जन के
(c) डिब्‍बे के
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(b) नवाब नस्‍ल के सफ़ेदपोश सज्‍जन के 

प्रश्‍न 14. नवाब साहब की आँखों में एकांत चिंतन क्‍यों दिखाया गया?

(a) स्‍टेशन पर खीरे वाले को देखकर
(b) समय पर गाड़ी न चलने के कारण
(c) स्‍टेशन पर भीड़ के कारण
(d) डिब्‍बे में लेखक के सहसा आ जाने के कारण 

उत्तर—(d) डिब्‍बे में लेखक के सहसा आ जाने के कारण 

प्रश्‍न 15. डिब्‍बे में चढ़ते समय लेखक ने क्‍या देखा था?

(a) दो ताजे खीरे
(b) अपदार्थ वस्‍तु
(c) सफ़ेदपोश सज्‍जन
(d) इलाहबादी नवाब 

उत्तर—(c) सफ़ेदपोश सज्‍जन 

प्रश्‍न 16. डिब्‍बे में पहले से कौन उपस्थित था?

(a) नवाबी नस्‍ल के एक सफ़ेदपोश सज्‍जन
(b) स्‍वयं लेखक
(c) लेखक के मित्र
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर—(a) नवाबी नस्‍ल के एक सफ़ेदपोश सज्‍जन 

प्रश्‍न 17. अचानक डिब्बे में किनके आ जाने से सफ़ेदपोश सज्‍जन को एकांत चिंतन में विघ्‍न का असंतोष दशा हुई?

(a) गाड़ी को
(b) लेखक को
(c) खीरे खा जाने से
(d) इनमें से सभी 

उत्तर—(b) लेखक को
प्रश्‍न 18. गद्यांश के आधार पर बताइए कि अपदार्थ वस्‍तु किसे कहा गया है?

(a) डिब्‍बे को
(b) गाड़ी को
(c) खीरे को
(d) इनमें से सभी को 

उत्तर—(c) खीरे को 

प्रश्‍न 19. नवाब साहब डिब्‍बे में क्‍या लेकर चढ़े थे?

(a) मूली
(b) पानी
(c) खीरा
(d) गाजर 

उत्तर—(c) खीरा 

प्रश्‍न 20. डिब्‍बे में बैठे सज्‍जन को देखकर लेखक किस विषय में अनुमान करने लगे?

(a) नवाब साहब की असुविधा और संकोच के कारणों के विषय में
(b) दूरी के विषय में
(c) रेलवे कर्मचारियों के विषय में
(d) नवीन कहानी के विषय में 

उत्तर—(a) नवाब साहब की असुविधा और संकोच के कारणों के विषय में 

प्रश्‍न 21. नवाब साहब ने खीरे की तैयारी के बाद उसका क्‍या किया?

(a) सारे स्‍वयं खा गए
(b) लेखक को दे दिए
(c) साथ बैठे मुसा‍फिरों को दे दिए
(d) खिड़की से बाहर फेंक दिए 

उत्तर—(d) खिड़की से बाहर फेंक दिए 

प्रश्‍न 22. लेखक ने नवाब साहब से खीरा न खाने का क्‍या कारण बताया?

(a) पेटा का भरा होना
(b) अखाद्य वस्‍तु
(c) अजनबियों से कुछ न लेना
(d) कमजोर मेदा 

उत्तर—(d) कमजोर मेदा 

प्रश्‍न 23. ‘लेखक अंदाज’ पाठ में लेखक ने वस्‍तुत: किस पर व्‍यंग्य किया है?

(a) लेखकों पर
(b) पतनशील सामंती वर्ग पर
(c) गरीब लोगों पर
(d) खीरा बेचने वालों पर 

उत्तर—(b) पतनशील सामंती वर्ग पर 

प्रश्‍न 24. नवाब साहब द्वारा डकार लेना क्‍या दर्शाता है?

(a) स्‍वाद लेना
(b) मन भरना
(c) पेट भरना
(d) इनमें से सभी 

उत्तर—(c) पेट भरना 

प्रश्‍न 25. खाली बैठे, कल्‍पना करने की आदत किसकी थी?

(a) लेखक की
(b) नवाब साहब की
(c) खीरे वाले की
(d) पाठक की 

उत्तर—(a) लेखक की

Lakhnavi Andaaz Class 10th mcq

NCERT Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 पद्य खण्ड (काव्‍य खंड)

Class 10 Hindi Poetry MCQ
1   पद (सुरदास)
2   राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद (तुलसीदास)
3   सवैया और कवित्त (देव)
4   आत्मकथ्य (जयशंकर प्रसाद)
5   उत्साह और अट नहीं रही (सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’)
6   यह दंतुरहित मुस्कान और फसल (नागार्जुन)
7   छाया मत छूना (गिरिजाकुमार माथुर)
8   कन्यादान (ॠतुराज)
9   संगतकार (मंगलेश डबराल)

Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 गद्य खण्ड

Class 10 Hindi Prose MCQ
10   नेताजी का चश्मा (स्‍वयं प्रकाश)
11   बालगोबिन भगत (रामवृक्ष बेनीपुरी)
12   लखनवी अंदाज़ (यशपाल)
13   मानवीय करुणा की दिव्या चमक (सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना)
14   एक कहानी यह भी (मन्‍नू भंडारी)
15   स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन (महावीर प्रसाद द्विवेदी)
16   नौबतखाने में इबादत (यतींद्र मिश्र)
17   संस्कृति (भदंत आनंद कौसल्‍यायन)
18  NCERT Books Download

Leave a Comment