इस पेज में NCERT कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2 के पाठ 10 नेताजी का चश्मा Objective प्रश्नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। Netaji ka chashma Class 10 mcq, Netaji ka chashma mcq in hindi, Netaji ka chashma objective Questions, Netaji ka chashma class 10 mcq, Netaji ka chashma objective, Netaji ka chashma objective question, Netaji ka chashma class 10 objective questions, Netaji ka chashma class 10 mcq questions, class 10 kshitij Netaji ka chashma Class 10 mcq objective.
10. नेताजी का चश्मा (स्वयं प्रकाश)
प्रश्न 1. स्वयं प्रकाश का जन्म कहाँ हुआ था।
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) दिल्ली
उत्तर—(a) मध्य प्रदेश
प्रश्न 2. स्वयं प्रकाश जी के कितने कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।
(a) बारह
(b) तेरह
(c) चौदह
(d) पंद्रह
उत्तर—(b) तेरह
प्रश्न 3. ‘आएँगे अच्छे दिन भी’ किनका कहानी संग्रह है।
(a) ऋतुराज
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) मंगलेश डबराल
(d) स्वयं प्रकाश
उत्तर—(d) स्वयं प्रकाश
प्रश्न 4. स्वयं प्रकाश का जन्म कब हुआ था?
(a) 1847
(b) 1938
(c) 1947
(d) 1949
उत्तर—(c) 1947
प्रश्न 5. ‘सूरज कब निकलेगा’ किनका कहानी संग्रह है।
(a) ऋतुराज
(b) स्वयं प्रकाश
(c) मंगलेश डबराल
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी
उत्तर—(b) स्वयं प्रकाश
प्रश्न 6. किनके कहानीयों में मध्यवर्गीय जीवन के कुशल में वर्ग-शोषण के विरूद्ध चेतना है।
(a) ऋतुराज
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) मंगलेश डबराल
(d) स्वयं प्रकाश
उत्तर—(d) स्वयं प्रकाश
प्रश्न 7. स्वयं प्रकाश का बचपन और नौकरी का बड़ा हिस्सा कहाँ बिता।
(a) दिल्ली
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मुंबई
उत्तर—(c) राजस्थान
प्रश्न 8. किनके अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी?
(a) ऋतुराज
(b) स्वयं प्रकाश
(c) मंगलेश डबराल
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी
उत्तर—(b) स्वयं प्रकाश
प्रश्न 9. मूर्ति बनाने के मार्ग में क्या-क्या परेशानियाँ आई होंगी?
(a) अच्छे मूर्तिकारों का अभाव
(b) उपलब्ध बजट का कम होना
(c) इनमें से दोनों
(d) स्थानीय कलाकार का गुणी होना
उत्तर—(c) इनमें से दोनों
प्रश्न 10. इस गद्यांश के आधार पर बताइए कि मूर्ति बनाने का अवसर किसे दिया गया?
(a) स्थानीय कलाकार को
(b) सरकारी कार्यालयों को
(c) मोतीलाल जी को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(a) स्थानीय कलाकार को
प्रश्न 11. प्रस्तुत गद्यांश के आधार पर बताइए कि हालदार साहब किसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए?
(a) मूर्ति को
(b) कैप्टन चश्मे वाले को
(c) पानवाले को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b) कैप्टन चश्मे वाले को
प्रश्न 12. इस गद्यांश में देशभक्त किसे कहा गया है?
(a) सामान्य आदमी को
(b) हालदार साहब को
(c) दोनों को
(d) कैप्टन चश्मे वाले को
उत्तर—(d) कैप्टन चश्मे वाले को
प्रश्न 13. गद्यांश के आधार पर कैप्टन देखने में कैसा था?
(a) बेहद बूढ़ा
(b) लँगड़ा
(c) मरियल-सा
(d) ये सभी
उत्तर—(d) ये सभी
प्रश्न 14. एक देशभक्त को मजाक उड़ाना किनको अच्छा न लगा?
(a) पान वाले को
(b) हालदार साहब को
(c) कैप्टन को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b) हालदार साहब को
प्रश्न 15. पानवाला किस के बारे में बात करने को तैयार नहीं था।
(a) पान वाले के
(b) चश्में वाले के
(c) कैप्टन के
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16. इस गद्यांश के आधार पर बताइए कि मोतीलाल जी ने मूर्ति बनाने का कार्य कब पूरा करने का विश्वास दिलवाया?
(a) एक सप्ताह में
(b) एक हप्ते में
(c) एक महिने में
(d) इनमें से सभी
उत्तर—(c) एक महिने में
प्रश्न 17. कैप्टन को देखकर हालदार साहब किस लिए अवाक् रह गए।
(a) कैप्टन का व्यक्तित्व आकर्षक था
(b) दुविधा और संशय के
(c) कैप्टन आजाद हिन्द फौज का सिपाही था
(d) कैप्टन बूढ़ा मरियल-सा लँगड़ा आदमी था
उत्तर—(d) कैप्टन बूढ़ा मरियल-सा लँगड़ा आदमी था
प्रश्न 18. ‘नेता जी का चश्मा’ पाठ के माध्यम से लेखक ने पाठकों को क्या संदेश दिया?
(a) देशभक्ति की भावना का
(b) परोपकार की भावना का
(c) परस्पर प्रेम की भावना का
(d) सामूहिक श्रम की भावना का
उत्तर—(a) देशभक्ति की भावना का
प्रश्न 19. बच्चों द्वारा मूर्ति पर कैसा चश्मा लगाया गया था?
(a) काँच का
(b) लकड़ी का
(c) सरकंडे का
(d) काले रंग का
उत्तर—(c) सरकंडे का
प्रश्न 20. कैप्टन के प्रति पान वाले के मन में कैसी भावना थी?
(a) घृणा
(b) उपेक्षा
(c) सम्मान
(d) प्रेम
उत्तर—(b) उपेक्षा
प्रश्न 21. कस्बे से गुजरते समय हालदार साहब क्या करते थे?
(a) मूर्ति पर चश्मा लगाते थे
(b) पान वाले से कैप्टन के विषय में पूछते थे
(c) चौराहे पर रूककर पान खाते थे
(d) पान वाले को अपने पदभार के विषय में बताते थे
उत्तर—(c) चौराहे पर रूककर पान खाते थे
प्रश्न 22. नेता जी की मूर्ति पर चश्मा लगाने का कार्य कौन करता था?
(a) कैप्टन
(b) हालदार साहब
(c) अध्यापक
(d) पान वाला
उत्तर—(a) कैप्टन
प्रश्न 23. गद्यांश के आधार पर बताइए कि कस्बे से गुजरते हुए हालदार साहब किसकी मूर्ति को ध्यान से देखते थे?
(a) चश्में वाले की
(b) कैप्टन की
(c) नेता जी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b) कैप्टन की
प्रश्न 24. प्रस्तुत गद्यांश में किसे संदेश देने का प्रयास किया गया है?
(a) पानवाले को
(b) कैप्टन को
(c) युवा पीढ़ी को
(d) उपरोक्त सभी को
उत्तर—(c) युवा पीढ़ी को
प्रश्न 25. देशभक्त अपना पूरा जीवन किसे समर्पित करते हैं?
(a) कस्बों को
(b) लोगों को
(c) ईश्वर को
(d) देश को
उत्तर—(d) देश को