Class 10 Hindi Surdas ke Pad mcq : सुरदास के पद क्षितिज भाग 2

इस पेज में NCERT कक्षा 10 हिन्‍दी क्षितिज भाग 2 के पाठ 1 सुरदास के पद का Objective प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्‍वपूर्ण है। Surdas ke pad class 10 mcq in hindi, Surdas ke pad objective Questions, surdas ke pad mcq, surdas ke pad class 10, surdas ke pad objective, surdas ke pad objective question, surdas ke pad class 12 objective questions, surdas ke pad class 10 mcq questions, class 10 kshitij surdas ke pad mcq

Surdas ke pad mcq class 10 

1. सुरदास के पद

प्रश्‍न 1.सूरदास का जन्‍म कब हुआ था?
(a) 1476
(b) 1477
(c) 1478
(d) 1479

उत्तर—(c) 1478

प्रश्‍न 2.सूरदास का जन्‍म कहाँ हुआ था?
(a) मथुरा
(b) मधुबन
(c) सिवान
(d) सिवहर

उत्तर—(a) मथुरा

प्रश्‍न 3.सूरदास का निधन कब हुआ?
(a) 1580
(b) 1581
(c) 1582
(d) 1583

उत्तर—(d) 1583

प्रश्‍न 4.सूरदास का निधन कहाँ हुआ था?
(a) कसरौली
(b) पारसौली
(c) जनकपुर
(d) वृंदावन

उत्तर—(b) पारसौली

प्रश्‍न 5.सूरदास के कौन से ग्रंथ है?
(a) सूरसागर
(b) साहित्‍य लहरी
(c) सूर सरावली
(d) उपयुक्‍त सभी

उत्तर—(d) उपयुक्‍त सभी

प्रश्‍न 6. सूरदास के ग्रंथ सूरसागर,साहित्‍य लहरी, सूर सरावलीमें से कौन सा ग्रंथ सबसे अधिक लोकप्रिय हुआ?
(a) सूर सारावली
(b) साहित्‍य लहरी
(c) सूरसागर
(d) उपयुक्‍त सभी

उत्तर—(c) सूरसागर

प्रश्‍न 7.सूरदास किस रस के श्रेष्‍ठ कवि माने जाते है?
(a)वात्‍सल्‍य
(b) श्रृंगार
(c) वात्‍सल्‍य और श्रृंगार
(d) गउघाट

उत्तर—(c) वात्‍सल्‍य और श्रृंगार

प्रश्‍न 8.सूरदास के कविता में किस भाषा का निखरा हुआ रूप है?
(a) संसकृत भाषा
(b) मैथली भाषा
(c) ब्रज भाषा
(d) हिंदी भाषा

उत्तर—(c) ब्रज भाषा

प्रश्‍न 9. ‘सूरसागर’के’भ्रमगीत’ से कितने पद लिए गए है?
(a)एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

उत्तर—(d) चार

प्रश्‍न 10.गोपियाँ ज्ञान मार्ग की बजाय किस मार्ग को पसंद थी?
(a) दुश्‍मनी
(b) दोस्‍ती
(c) प्रेम
(d) नफरत

उत्तर—(c) प्रेम

प्रश्‍न 11.गोपियों ने भ्रमर के बहाने किस पर व्‍यंग वाण छोड़े?
(a)कृष्‍ण पर
(b) उद्धव पर
(c) गाँव वालो पर
(d) घर वालो पर

उत्तर—(b) उद्धव पर

प्रश्‍न 12.गाोपियाँ किसे ताना मारती थी?
(a)कृष्‍ण को
(b) उद्धव को
(c) गाँव वालो को
(d) घर वालो को

उत्तर—(b) उद्धव को

प्रश्‍न 13. उद्धव और गोपियों का संवाद किस नाम से प्रसिद्ध है?
(a) यथार्थगीत
(b) देवगीत
(c) भावगीत
(d) भ्रमरगीत

उत्तर—(d) भ्रमरगीत

प्रश्‍न 14. गोपियाँ व्‍यंग्‍य करते हुए किससे कहती है?
(a) राम से
(b) श्रीकृष्‍ण से
(c) सीता से
(d) उद्धव से

उत्तर—(d) उद्धव से

प्रश्‍न 15. गोपियाँ किसको भाग्‍यशाली कहती है?
(a) राम को
(b) श्रीकृष्‍ण को
(c) सीता को
(d) उद्धव को

उत्तर—(d) उद्धव को

प्रश्‍न 16. गोपियाँ उद्धव की तुलना किससे करती है?
(a) मटका से
(b) गागर से
(c) समुद्र से
(d) कमल के पत्ता से

उत्तर—(d) कमल के पत्ता से

प्रश्‍न 17. श्रीकृष्‍ण ने किसके माध्‍यम से गोपियों के पास निर्गुण ब्रह्म और योग का संदेश भेजा?
(a) राम से
(b) भौंरा से
(c) सीता से
(d) उद्धव से

उत्तर—(d) उद्धवसे

प्रश्‍न 18. गोपियाँ किसको राजधर्म याद दिलाती है?
(a) राम को
(b) श्रीकृष्‍ण को
(c) सीता को
(d) उद्धव को

उत्तर—(b) श्रीकृष्‍ण को

प्रश्‍न 19. सुरदास की रचनाएँ है?
(a) साहित्‍य लहरी
(b) सूरसारावली
(c) सूरसागर
(d) उपर्युक्‍त सभी

उत्तर—(d) उपर्युक्‍त सभी

प्रश्‍न 20. सुरदास किस विचारधारा के भक्‍त थे?
(a) सगुण भक्‍त
(b) निर्गुण भक्‍त
(c) सूफी भक्‍त
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर—(a) सगुण भक्‍त

प्रश्‍न 21. सुरदास हैं—
(a) राम भक्‍त
(b) कृष्‍ण भक्‍त
(c) संत भक्‍त
(d) सूफी भक्‍त

उत्तर—(b) कृष्‍ण भक्‍त

प्रश्‍न 22. उद्धव की तुलना गोपियाँ किससे करती है?
(a) गागर से
(b) कमल के पत्तों से
(c) दोनों से
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर—(c) दोनों से

प्रश्‍न 23. प्रस्‍तुत पाठ में ‘हारिल की लकरी’ किसे कहा गया है?
(a) राम को
(b) श्रीकृष्‍ण को
(c) सीता को
(d) उद्धव को

उत्तर—(b) श्रीकृष्‍ण को

प्रश्‍न 24. कृष्‍ण ने गोपियों का क्‍या चुरा लिया है, जिसे वापस लेना चाहती है?
(a) धन
(b) दही
(c) मन
(d) माखन

उत्तर—(c) मन

प्रश्‍न 25. गोपियों ने मन, वचन और कर्म से अपने हृदय में किसको बसाया है?
(a) राम को
(b) श्रीकृष्‍ण को
(c) सीता को
(d) उद्धव को

उत्तर—(b) श्रीकृष्‍ण को

NCERT Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 पद्य खण्ड (काव्‍य खंड)

Class 10 Hindi Poetry MCQ
1   पद (सुरदास)
2   राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद (तुलसीदास)
3   सवैया और कवित्त (देव)
4   आत्मकथ्य (जयशंकर प्रसाद)
5   उत्साह और अट नहीं रही (सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’)
6   यह दंतुरहित मुस्कान और फसल (नागार्जुन)
7   छाया मत छूना (गिरिजाकुमार माथुर)
8   कन्यादान (ॠतुराज)
9   संगतकार (मंगलेश डबराल)

Class 10th हिंदी MCQ क्षितिज भाग 2 गद्य खण्ड

Class 10 Hindi Prose MCQ
10   नेताजी का चश्मा (स्‍वयं प्रकाश)
11   बालगोबिन भगत (रामवृक्ष बेनीपुरी)
12   लखनवी अंदाज़ (यशपाल)
13   मानवीय करुणा की दिव्या चमक (सर्वेश्‍वर दयाल सक्‍सेना)
14   एक कहानी यह भी (मन्‍नू भंडारी)
15   स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन (महावीर प्रसाद द्विवेदी)
16   नौबतखाने में इबादत (यतींद्र मिश्र)
17   संस्कृति (भदंत आनंद कौसल्‍यायन)

Leave a Comment